दल बदल विरोधी

"दल बदल विरोधी" के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इसके लिए "42 वें संवैधानिक संशोधन" के तहत भारतीय संविधान की 10 वीं अनुसूची को जोड़ा गया।
  2. यदि कम से कम एक-तिहाई विधायकों विलय के लिए मतदान करते हैं तो एक पार्टी को दूसरे में विलय किया जा सकता है।
  3. पीठासीन अधिकारी के निर्णय को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
1, 2, 3
D
इनमें से कोई नहीं
Submit