वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद

अर्थशास्त्रियों के बीच यह सामान्य धारणा है कि वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (FSDC) वित्तीय प्रबंधन में असफल रही है अन्यथा कमजोर मुद्रा की स्थिति बेहतर हो सकती थी। वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ‘रघुराम राजन’ समिति की सिफारिश के बाद 2010 में FSDC की स्थापना हुई थी।
  2. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं और इसके उपाध्यक्ष वित्त मंत्री हैं।
  3. इसका मुख्य कार्य विभिन्न नियामकों और नियामकों एवं सरकार के बीच समन्वय बढ़ाना है।

निम्नलिखित कोड में से सही कथन / कथनों का चयन करें

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
1, 2, 3
D
केवल 1 और 3
Submit