आरबीआई

आरबीआई के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. आकस्मिक रिजर्व (सीआर) में अब आरबीआई के कुल मुद्रा रिजर्व के एक चौथाई हिस्से को शामिल किया जाता है।
  2. आकस्मिक रिजर्व एक ऐसी स्थिति को कवर करने के लिए है जहां बास्केट में एक या एक से अधिक मुद्राओं के खिलाफ रुपये का मूल्य बढ़ाया जाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit