रोजगार युक्त गांव योजना


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने सब्सिडी चालित मॉडल की जगह उद्यम चालित मॉडल को पेश करने के उद्देश्य से 2019-20 के दौरान खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत 'रोजगार युक्त गांव' का शुभारंभ किया है।

  • योजना का लक्ष्य देश भर में 10000 चरखों, 2000 हथकरघों और 100 वर्पिंग इकाइयों (प्रत्येक गांव के लिए 200 चरखे, 40 हथकरघे और 2 वर्पिंग इकाइयों की दर से) को उपलब्ध कराकर अवसरों और स्थायी आजीविका सहायता प्रणाली से वंचित 50 गांवों में 12500 प्रत्यक्ष और 5765 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
  • उपर्युक्त योजना के कार्यान्वयन के लिए 41 करोड़ रुपये की लागत उद्दिष्ट (earmarked) की गई है।