पीएफ़सी कार्यक्रम


प्रश्नः गत दो वर्षों और चालू वर्ष के दौरान पेटेंट सुविधा प्रकोष्ठ (Patent Facilitation Cell - PFC) को कितना बजट आवंटित किया गया है_ क्या पीएफसी पेटेंट दर्ज करने के लिए स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है?

(बेल्लना चन्द्रशेखर एवं मंगुर श्रीनिवासुलू रेड्डी द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ- हर्ष वर्धन द्वारा दिया गया उत्तरः बौद्धिक संपदा (AI) सुविधा, बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) पर कार्यशालाओं और प्रशिक्षणों के आयोजन और महिला वैज्ञानिक योजना (WOS-C) के कार्यान्वयन के लिए पेटेंट सुविधा प्रकोष्ठ (पीएफसी) को, पिछले दो वित्तीय वर्षों यानी 2018-19 और 2019-20 के दौरान आवंटित निधि, 9.5 करोड़ रुपये थी।

  • पीएफसी, स्टार्टअप्स और अन्य युवा उद्यमियों को पेटेंट दाखिल करने के लिए कोई वित्तीय सहायता प्रदान नहीं करता है, क्योंकि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) पेटेंट, डिजाइन एंड ट्रेडमार्क्स महानिदेशक कार्यालय के माध्यम से स्टार्ट-अप तथा अन्य युवा उद्यमियों के लिए ‘स्टार्ट-अप्स बौद्धिक संपदा रक्षण सुविधाकारी स्कीम’ (Scheme for Facilitating Start-Ups Intellectual Property Protection - SIPP) प्रचालित कर रहा है।
  • तथापि, ‘पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क्स महानियंत्रक’ (CGPDTM) कार्यालय में पंजीकृत लगभग 10% आईपी सुविधादाता जो स्टार्ट-अप और अन्य युवा उद्यमियों की मदद के लिए एसआईपीपी योजना के तहत आईपी सुविधा गतिविधियों में कार्यरत हैं, पीएफसी द्वारा कार्यान्वित ‘महिला वैज्ञानिक योजना-सी’ से संबंधित हैं।