प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम योजना


प्रश्नः प्रधानमंत्री (पीएम) विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम योजना का ब्यौरा क्या है तथा इसकी मुख्य विशेषताएं क्या हैं;पोर्टल पर पंजीकृत बैंकों की कुल संख्या कितनी है;पोर्टल पर आवेदन के लिए उपलब्ध शैक्षिक ऋण योजनाओं की कुल संख्या कितनी है और उक्त की शुरुआत से अब तक शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल का उपयोग करने वाले छात्रों की कुल संख्या कितनी है?

(डॉ. किरिट प्रेमजीभाई सोलंकी द्वारा लोकसभा में पूछा गया अतारांकित प्रश्न)

वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया उत्तरः वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम योजना के संबंध में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल को एकल विंडों के रूप में अगस्त 2015 में शैक्षिक ऋण योजना के संबंध में सूचना प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन समाधान के साथ-साथ शैक्षिक ऋण के लिए बैंकों में आवेदन करने के लिए स्थापित किया गया था। यह पोर्टल सरकारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के सुविधा भी प्रदान करता है और इसकी निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं-

(i) बैंकों की शैक्षिक ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी;

(ii) विद्यार्थियों के लिए एक समान शैक्षिक ऋण आवेदन प्रपत्र;

(iii) शैक्षणिक ऋण के लिए विभिन्न बैंकों में आवेदन करने की सुविधा;

(iv) बैंकों में विद्यार्थियों के ऋण आवेदन डाउनलोड करने की सुविधा;

(v) बैंकों में ऋण प्रक्रिया की स्थिति अपलोड करने की सुविधा;

(vi) विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण से संबंधित शिकायतें/प्रश्न बैंकों को ईमेल करने की सुविधा;

(vii) विद्यार्थियों को अपने ऋण आवेदनों की स्थिति देखने के लिए डैशबोर्ड सुविधा;तथा

(viii) सरकारी छात्रवृत्ति के लिए सूचना और आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से संबद्ध करना।

12 मार्च, 2020 की स्थिति के अनुसार 36 बैंकों ने विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर पंजीकरण किया है और 90 शैक्षिक ऋण योजनाएं पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा पोर्टल को आरंभ किए जाने से लेकर 12 मार्च, 2020 तक 5,27,563 विद्यार्थियों ने पोर्टल पर शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन किए हैं।