आयुष्मान आरोग्य मंदिर

  • 29 Nov 2023

केंद्र सरकार ने मौजूदा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (AB-HWCs) का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने की घोषणा की है। इसकी टैगलाइन ‘आरोग्यम परमं धनम्’ है।

  • इस रीब्रांडिंग पहल का उद्देश्य आयुष्मान भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाना और स्वास्थ्य सेवा वितरण में परिवर्तन करना है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 2023 के अंत तक रीब्रांडिंग प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है।
  • बीते 5 वर्षों में देश भर में 1.6 लाख से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ-वेलनेस केंद्रों की स्थापना की गई है।
  • केंद्र सरकार की योजना के तहत इन केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं, स्वास्थ्यकर्मी, बुनियादी स्वास्थ्य संरचना और जांच की व्यवस्था की गई है।
  • केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करती है।