टीसीएस वैश्विक सूची में दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी ब्रांड

  • 18 Jan 2024

ब्रांड फाइनेंस द्वारा 2024 ग्लोबल 500 आईटी सर्विसेज रैंकिंग के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने विश्व में दूसरे सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड का दर्जा प्राप्त किया है। इन्फोसिस इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

  • यह रैंकिंग ब्रांड फाइनैंस ग्लोबल 500 सूची का हिस्सा है, जिसे 17 जनवरी, 2024 को दावोस में जारी किया गया है।
  • एक्सेंचर (Accenture) 40.5 बिलियन डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ विश्व का सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड बना हुआ है। एक्सेंचर डबलिन में स्थित एक आयरिश-अमेरिकी पेशेवर सेवा कंपनी है।
  • यह उपलब्धि नवाचार, स्थिरता और वैश्विक विस्तार के प्रति टीसीएस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो इसे प्रौद्योगिकी उद्योग में अग्रणी बनाती है।
  • टाटा समूह ब्रांड फाइनेंस 2024 के शीर्ष 100 सबसे मूल्यवान ब्रांडों में एकमात्र भारतीय ब्रांड है।
  • वर्ष 2024 में टाटा की रैंकिंग सुधरकर 64वें स्थान पर आ गई है, जबकि वर्ष 2023 यह 69वें स्थान पर थी। टाटा समूह का कुल मूल्य 28.63 अरब डॉलर रहा है।