प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा

  • 23 Jan 2024

22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर प्रणाली (Rooftop Solar Panels) लगाई जाएंगी।

  • इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है।
  • इस योजना से भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
  • सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा।
  • योजना का सबसे अधिक लाभ उन राज्यों के लोगों को होगा, जहां बिजली काफी अधिक महंगी है।
  • रूफटॉप सौर पैनल एक इमारत की छत पर स्थापित फोटोवोल्टाइक पैनल हैं, जो मुख्य बिजली आपूर्ति इकाई से जुड़े होते हैं।
  • यह ग्रिड से जुड़ी बिजली की खपत को कम करता है और उपभोक्ता के लिए बिजली की लागत बचाता है।
  • वर्ष 2014 में केंद्र सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम का शुभारंभ किया था, जिसका लक्ष्य 2022 तक 40,000 मेगावॉट या 40 गीगावॉट की सोलर क्षमता प्राप्त करना था।