सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024

  • 24 Jan 2024

23 जनवरी, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश स्थित 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल को 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024' देने की घोषणा की।

  • 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल को इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी के लिए चुना गया है।
  • यह पुरस्कार केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।
  • इस पुरस्कार की घोषणा प्रति वर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है।
  • इस पुरस्कार के तहत “संस्थाओं” को 51 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र तथा “व्यक्तियों” को 5 लाख रुपये नकद और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
  • 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल की स्थापना 1942 में हुई थी।
  • यह भारतीय सशस्त्र बलों का एकमात्र हवाई चिकित्सा प्रतिष्ठान है।