TOI-715 b नामक ग्रह की खोज

  • 07 Feb 2024

नासा के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 137 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ‘टीओआई-715 बी’ (TOI-715 b) नामक ग्रह की खोज की है। वैज्ञानिकों द्वारा इसे 'सुपर अर्थ' कहा जा रहा है।

  • यह ग्रह एक लाल तारे की परिक्रमा कर रहा है।
  • TOI-715 b ‘रहने योग्य क्षेत्र’ (Habitable Zone) के भीतर अपने मूल तारे के चारों ओर परिक्रमा कर रहा है।
  • पृथ्वी से 1.5 गुना आकार वाला यह ग्रह संभावित रूप से तरल पानी के लिए अनुकूल है।
  • जेम्स वेब टेलीस्कोप का उपयोग करके, ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) द्वारा की गई यह खोज भविष्य में अंतरिक्ष अनुसंधान के अवसर प्रदान करेगी।
  • ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) एक अंतरिक्ष दूरबीन है, जो नासा के एक्सप्लोरर कार्यक्रम का हिस्सा है।
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) एक टेलीस्कोप है, जो अवरक्त प्रकाश का अवलोकन करती है।
  • यह अमेरिकी राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA), कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (CSA) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के मध्य एक सहयोगात्मक परियोजना है।