पुनर्गठित पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (AHIDF) योजना

  • 15 Feb 2024

केंद्रीय मत्स्यपालन एवं पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला ने 14 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में पुनर्गठित पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (AHIDF) योजना के नए स्वरूप की शुरुआत की और एएचआईडीएफ पर रेडियो जिंगल जारी किया।

  • कैबिनेट ने 1 फरवरी, 2024 को 29,610 करोड़ रुपये की लागत के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के तहत पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (AHIDF) के पुनर्गठन को मंजूरी दी।
  • अब इस योजना के लिए 15,000 करोड़ रुपए की जगह कुल फंड 29,610 करोड़ रुपए का होगा।
  • योजना के इस नए स्वरूप को 31 मार्च, 2023 से 2025-26 तक 3 वर्षों की अगली अवधि के लिए लागू किया जाएगा।
  • इस नए रूप में, डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड को शामिल किया गया है।
  • अब डेयरी सहकारी समितियों को डेयरी प्रसंस्करण एवं ढांचागत विकास कोष (DIDF) में मिलने वाली 2.5% ब्याज छूट के बजाय एएचआईडीएफ के तहत 3% की ब्याज छूट का लाभ मिलेगा।
  • डेयरी सहकारी समितियों को एएचआईडीएफ के क्रेडिट गारंटी फंड के तहत क्रेडिट गारंटी सहायता भी मिलेगी।
  • यह योजना डेयरी सहकारी समितियों को नवीनतम प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी के साथ अपने प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत करने में मदद करेगी।