जम्मू में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण

  • 21 Feb 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 फरवरी, 2024 को जम्मू-कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा आधारशिला रखी।

  • ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

महत्वपूर्ण परियोजनाएं-

  • प्रधानमंत्री ने साम्बा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया।
  • जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान के मध्य नई रेल लाइन (48 किमी.) तथा नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी.) सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
  • जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किमी.) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई।
  • जम्मू में कॉमन यूजर फैसिलिटी (CUF) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखी गई।
  • प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नये सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश भी वितरित किये।