NHAI द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मुद्रीकरण

  • 20 Mar 2024

राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) ने 889 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों के लिए 'इनविट राउंड-3' (InvIT Round-3) के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये से अधिक के उद्यम मूल्य पर धन जुटाने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया है।

  • यह NHAI द्वारा अब तक का सबसे बड़ा मुद्रीकरण और भारतीय सड़क क्षेत्र के इतिहास के सबसे बड़े लेन-देन में से एक है।
  • अवगत करा दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का अवसंरचना निवेश ट्रस्ट [Infrastructure Investment Trust- InvIT] है।
  • 'इनविट राउंड-3' के माध्यम से इस मुद्रीकरण के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) फरवरी 2024 में जारी किया गया था।
  • मुद्रीकरण के तीसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही, इनविट के सभी तीनों चरणों का कुल मूल्य 26,125 करोड़ रुपये हो चुका है।
  • नवंबर 2021 से, एनएचएआई से 636 किमी. की कुल लंबाई वाली 8 संचालनरत सड़क परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट (NHIT) ने मुद्रीकरण के पहले दो चरणों के माध्यम से संचयी रूप से लगभग 12,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग इंफ्रा ट्रस्ट [National Highways Infra Trust (NHIT)], भारत सरकार की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetization Pipeline) का समर्थन करने के लिए वर्ष 2021 में स्थापित किया गया था।