गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) का पुनर्गठन

  • 29 Mar 2024

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में सुधार करते हुए रक्षा मंत्रालय के तहत रक्षा उत्पादन विभाग (DDP) ने हाल ही में गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) के पुनर्गठन के लिए अधिसूचना जारी की है।

  • इसका उद्देश्य गुणवत्ता जांचने वाली प्रक्रियाओं और परीक्षणों में तेजी लाना और निर्णय लेने की लंबी प्रक्रिया को सरल बनाना है।
  • ‘आयुध निर्माणी बोर्ड’ (OFB) के निगमीकरण के पश्चात यह पुनर्गठन गुणवत्ता आश्वासन पद्धति तथा डीजीक्यूए की संशोधित भूमिका में बदलाव लाने में सहायक होगा।
  • यह नई संरचना संपूर्ण उपकरण/हथियार प्लेटफॉर्म के लिये सभी स्तरों पर एकल बिंदु तकनीकी सहायता को सक्षम बनाएगी और उत्पाद-आधारित आश्वासन में एकरूपता भी सुनिश्चित करेगी।
  • गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA), सशस्त्र बलों को आपूर्ति किये जाने वाले हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध उपकरणों की सम्पूर्ण शृंखला के लिये गुणवत्ता आश्वासन प्रदान करता है।