मूडीज एनालिटिक्स : 6 1 फीसदी बढ़ेगी भारत की जीडीपी

  • 13 Apr 2024

12 अप्रैल, 2024 को ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ‘एपीएसी आउटलुक: लिसनिंग थ्रू द नॉइज’(APAC outlook: Listening through the noise) शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है ।

  • ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने की संभावना बताई है । वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के वास्तविक जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 8 फीसदी कर दिया है ।
  • एजेंसी की ओर से जारी रिपोर्ट में भारत सरकार की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रेटिंग क्रमशः Baa3 और P-3 पर आंकी गई है ।
  • मूडीज के अनुसार भारत को बुनियादी ढांचे के विकास, डिजिटलीकरण और वित्तीय प्रणाली की मजबूती से लाभ हुआ है ।
  • मूडीज़ विश्व की तीन बड़ी अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक है। दो अन्य रेटिंग एजेंसियाँ स्टैण्डर्ड एंड पुअर्स (S & P) तथा फिच हैं ।
  • मूडीज़ Aaa से लेकर C तक रेटिंग जारी करती है । AAA सर्वश्रेष्ठ और C सबसे ख़राब रेटिंग है।