स्वदेशी MPATGM का सफल परीक्षण

  • 15 Apr 2024

13 अप्रैल, 2024 को भारतीय थल सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का फील्ड परीक्षण किया।

  • मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली को स्वदेशी रूप से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • इस मिसाइल प्रणाली में मैन पोर्टेबल लॉन्चर, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम (TAS) और फायर कंट्रोल यूनिट (FCU) शामिल हैं।
  • स्वदेशी रूप से विकसित यह हथियार प्रणाली तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) है ।
  • DRDO द्वारा इसका विकास भारतीय कंपनी वीईएम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (VEM Technologies Private Limited) की साझेदारी में किया गया है ।
  • इसे उच्च-विस्फोटक एंटी-टैंक (HEAT) वारहेड के साथ लगाया गया है।
  • इस मिसाइल की लंबाई लगभग 1,300 मिमी. है और वजन कम रखने के लिए एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर लॉन्च ट्यूब के साथ लगभग 120 मिमी. का व्यास रखा गया है ।