इग्ला-एस एयर डिफेंस सिस्टम

  • 16 Apr 2024

भारतीय सेना को 24 इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का पहला बैच प्राप्त हुआ है।

  • यह रूस द्वारा विकसित अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है।
  • इसे पश्चिम में SA-24 ग्रिंच के नाम से जाना जाता है।
  • यह "दागो और भूल जाओ", उच्च उत्तरजीविता और युद्ध कार्य की गोपनीयता के सिद्धांत पर कार्य करती है।
  • भारतीय सेना ने इग्ला-एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) के अधिग्रहण के साथ अपनी अत्यधिक कम दूरी की वायु रक्षा (VSHORADS) क्षमताओं को बढ़ाया है।
  • यह क्रूज मिसाइलों और ड्रोन जैसे हवाई लक्ष्यों की पहचान कर उन्हें निशाना बना सकता है।
  • इग्ला-एस प्रणाली में 9M342 मिसाइल, 9P522 लॉन्चिंग मैकेनिज्म, 9V866-2 मोबाइल टेस्ट स्टेशन और 9F719-2 टेस्ट सेट शामिल हैं।
  • नवंबर 2023 में भारत द्वारा रूस के साथ इससे संबंधित अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।