WHO द्वारा रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर का शुभारंभ

  • 22 Apr 2024

18 अप्रैल, 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन' के दौरान 'रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर' (Patient Safety Rights Charter) का शुभारंभ किया गया।

  • 'रोगी सुरक्षा पर छठे वैश्विक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन' (Sixth Global Ministerial Summit on Patient Safety) का आयोजन 17-18 अप्रैल 2024 के मध्य चिली के सैंटियागो में किया गया।
  • रोगी सुरक्षा अधिकार चार्टर, सुरक्षा के संदर्भ में रोगियों या मरीजों के अधिकारों को रेखांकित करने वाला पहला चार्टर है।
  • यह चार्टर मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानूनों, नीतियों और दिशानिर्देशों को तैयार करने में हितधारकों का समर्थन करेगा।
  • यह चार्टर स्वास्थ्य कर्मियों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और सरकारों को रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली बनाने, रोगी सुरक्षा में सुधार करने और नुकसान के जोखिम को कम करने हेतु सहायता प्रदान करेगा।
  • प्रणालीगत और व्यवस्थित कार्रवाई के माध्यम से रोगी सुरक्षा में सुधार करना, विश्व स्वास्थ्य सभा के संकल्प 72.6 में चिह्नित की गई एक वैश्विक प्राथमिकता है।
  • विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा संकल्प 72.6 को वर्ष 2019 में अपने 72वें सत्र की बैठक में अपनाया गया था। यह 'रोगी सुरक्षा पर वैश्विक कार्रवाई' और 'वैश्विक रोगी सुरक्षा कार्य योजना 2021-2030' से संबंधित है।