'पेटीएम मनी' पर स्टॉक ट्रेडिंग शुरू करने की घोषणा

  • 13 Aug 2020

पेटीएम ने 13 अगस्त, 2020 को अपने ऑनलाइन निवेश और धन प्रबंधन प्लेटफॉर्म 'पेटीएम मनी' पर बीटा मोड में स्टॉक ट्रेडिंग या शेयर बाजार की सुविधा शुरू करने की घोषणा की।

  • पेटीएम के उपभोक्ता ‘पेटीएम मनी’ ऐप का प्रयोग करके शेयर बाजार में शेयर ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके लिए केवाईसी सहित समस्त प्रक्रिया 100% डिजिटल है। खाता खोलने से लेकर केवाईसी की प्रक्रिया 24 घंटे में ही पूरी हो जाती है।
  • इक्विटी के अलावा, पेटीएम मनी देश में सूचना अंतराल को दूर करके निवेशकों के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ाने का प्रयास करता है। इसके लिए, ऐप हर सूचीबद्ध कंपनी के लिए गहराई से वित्तीय और ऐतिहासिक मूल्य डेटा (price data) प्रदान करेगा, ताकि निवेशकों को स्वयं शेयर बाजार पर शोध करने में सक्षम बनाया जा सके।