राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र

  • 13 Aug 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अगस्त, 2020 को नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति और दर्शन समिति में, स्वच्छ भारत मिशन पर एक संवाद एवं अनुभव केंद्र ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया।

  • राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) डिजिटल और आउटडोर प्रतिष्ठानों का एक संतुलित मिश्रण है, जो कि 2014 में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों के खुले में शौच करने से लेकर 2019 में खुले में शौच से मुक्त भारत के परिवर्तनों पर नजर डालता है।
  • राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहली बार महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के अवसर पर 10 अप्रैल, 2017 को की गई थी।
  • प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छता के लिए चलने वाला एक सप्ताह का विशेष अभियान 'गंदगी मुक्त भारत' का भी शुभारंभ किया।