केंद्र सरकार का राज्यों को 'सिविल डिफेंस' ड्रिल्स आयोजित करने का निर्देश

  • 06 May 2025

5 मई कोकेंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि वे 7 मई 2025 से 9 मई 2025 तक देशभर में 'सिविल डिफेंस' मॉक ड्रिल आयोजित करें। यह निर्णय 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में लिया गया है, जिसमें 26 नागरिकों की मृत्यु हुई थी।

मुख्य तथ्य:

  • ड्रिल की तिथि और क्षेत्र: यह मॉक ड्रिल 7 मई 2025 से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगी और पूरे देश के 244 चिन्हित जिलों में, गांव स्तर तक आयोजित की जाएगी।
  • प्रमुख गतिविधियाँ: ड्रिल में एयर-रेड सायरन बजाना, ब्लैकआउट (बिजली बंद) अभ्यास, लोगों की सुरक्षित स्थानों पर निकासी, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का कैमोफ्लाज, कंट्रोल रूम सक्रिय करना, और बंकरों की सफाई जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
  • भागीदारी: लगभग चार लाख स्वयंसेवक, सिविल डिफेंस वार्डन, होम गार्ड, पुलिस, एनसीसी, एनवाईकेएस, एनएसएस, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएँ और अन्य संगठन इस ड्रिल में भाग लेंगे।
  • ड्रिल का उद्देश्य: ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों और प्रशासनिक तंत्र की युद्ध जैसी आपात स्थिति में तैयारियों की जांच और सुधार करना है, जिसमें एयर-रेड, मिसाइल या ग्राउंड अटैक जैसी परिस्थितियाँ शामिल हैं।
  • ऐतिहासिक महत्व: यह देशभर में 1971 के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिससे नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और समन्वय का परीक्षण किया जाएगा।