स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान

  • 05 May 2025

4 मई, 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मध्य प्रदेश के श्योपुर ट्रायल साइट से अपने स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया।

मुख्य तथ्य एवं आंकड़े:

  • परीक्षण की तिथि और स्थान: 3 मई 2025 को मध्य प्रदेश के श्योपुर ट्रायल साइट से यह परीक्षण किया गया।
  • विकासकर्ता संस्था: इस एयरशिप को आगरा (उत्तर प्रदेश) स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट द्वारा विकसित किया गया।
  • तकनीकी विवरण: एयरशिप को लगभग 17 किलोमीटर की ऊँचाई तक एक इंस्ट्रूमेंटल पेलोड के साथ लॉन्च किया गया।
  • डेटा एवं भविष्य की योजना: ऑनबोर्ड सेंसर्स से प्राप्त डेटा का उपयोग भविष्य के उच्च ऊँचाई वाले एयरशिप मिशनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सिमुलेशन मॉडल के विकास में किया जाएगा।
  • रणनीतिक महत्व: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रणाली भारत की पृथ्वी अवलोकन, खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) क्षमताओं को अद्वितीय रूप से बढ़ाएगी और भारत को उन कुछ देशों में शामिल करेगी जिनके पास ऐसी स्वदेशी तकनीक है।