खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025

  • 05 May 2025

4 मई, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बिहार में आयोजित सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया, जो 4 से 15 मई तक चलेगा।

मुख्य तथ्य:

  • आयोजन स्थल एवं खेल: बिहार के पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में 28 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि नई दिल्ली में साइक्लिंग, शूटिंग और एथलेटिक्स आयोजित होंगे।
  • प्रतिभागी एवं पदक: 8,500 से अधिक युवा खिलाड़ी भाग लेंगे; 2,400 से अधिक पदक जीते जाएंगे।
  • बजट एवं बुनियादी ढांचा: खेल बजट इस वर्ष ₹4,000 करोड़ आवंटित किया गया है , जो पिछले दशक की तुलना में तीन गुना अधिक है; राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित।
  • ओलंपिक 2036 का लक्ष्य: भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए प्रयासरत; टारगेट ओलंपिक पोडियम (TOP) योजना से खिलाड़ियों को समर्थन।
  • पारंपरिक खेलों को बढ़ावा: गतका, कलारिपयट्टू और खो-खो जैसे खेलों को शामिल कर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किया गया।