भारत-बेल्जियम मंत्रियों की बैठक

  • 05 May 2025

3 मई को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रुसेल्स में बेल्जियम के रक्षा एवं विदेशी व्यापार मंत्री श्री थियो फ्रैंकेन और फ्लैंडर्स क्षेत्र के मंत्री-प्रेसिडेंट श्री मैथियास डाइपेंडा के साथ बैठक की, जिसका उद्देश्य भारत-बेल्जियम साझेदारी को व्यापार, तकनीक, निवेश और नवाचार के क्षेत्रों में और मजबूत करना था।

मुख्य तथ्य एवं आंकड़े :

  • बैठक का स्थान:3 मई 2025 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई।
  • द्विपक्षीय व्यापार: भारत और बेल्जियम के बीच 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 15.07 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जिससे बेल्जियम यूरोपीय संघ में भारत का पाँचवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
  • एफडीआई निवेश: अप्रैल 2000 से सितंबर 2024 तक बेल्जियम से भारत में कुल 3.94 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आया, जिसमें पिछले एक वर्ष में 1.1 अरब डॉलर (39% वृद्धि) का निवेश शामिल है।
  • प्रमुख क्षेत्र: बैठक में सेमीकंडक्टर्स, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा उत्पादन, फार्मास्युटिकल्स, ग्रीन हाइड्रोजन, नैनो-इलेक्ट्रॉनिक्स, न्यूक्लियर मेडिसिन और अनुसंधान एवं विकास जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर जोर दिया गया।
  • अन्य पहल: दोनों पक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता की प्रगति की समीक्षा की और व्यापार में टैरिफ व गैर-टैरिफ बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता पर सहमति जताई। मार्च 2025 में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड के भारत दौरे और 300 सदस्यीय बेल्जियन आर्थिक मिशन ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति दी है।