चम्‍बल प्रोग्रेस वे की तर्ज पर नर्मदा एक्‍सप्रेसवे

  • 29 Aug 2020

मध्‍य प्रदेश में चम्‍बल प्रोग्रेस वे की तर्ज पर नर्मदा एक्‍सप्रेसवे बनाया जाएगा। इससे मध्‍य प्रदेश और गुजरात में औद्योगिक विकास तेज होगा और रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

  • ये एक्‍सप्रेसवे अमरकंटक से अलीराजपुर होता हुआ गुजरात तक जाएगा। लगभग 1300 किमी. लंबाई के इस एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक क्लस्टर भी बनाए जाएंगे, जिससे व्यावसायिक गतिविधियों के विकास में मदद मिलेगी।
  • ज्ञात हो कि इससे पहले मध्‍य प्रदेश में लगभग 6000 करोड़ रुपये की लागत से 309 किमी. लंबाई का चंबल प्रोग्रेस वे बनाया जा रहा है, जो कि श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड जिले से होता हुआ राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाओं को जोड़ेगा।