क्रॉनिक वेनस इंसफिसिएंसी

  • 18 Jul 2025

17 जुलाई, 2025 को व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (79 वर्ष) का ‘क्रॉनिक वेनस इंसफिसिएंसी’ नामक परिसंचरण (vascular) विकार समाप्त हो गया, जो विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में अधिक पाया जाता है।

मुख्य तथ्य:

  • स्थिति और निदान: ट्रंप के पैरों में सूजन दिखने के बाद विस्तृत चिकित्सीय जांच (डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडी, अल्ट्रासाउंड) में यह स्थिति स्पष्ट हुई; इससे पहले उनके टखनों व पैरों पर हल्की सूजन देखी गई थी । और चिकित्सकीय निष्कर्ष में ‘डीप वेन थ्रॉम्बोसिस’ (गहरे रक्त-वाहिनी थक्का) या धमनियों संबंधी किसी रोग का कोई प्रमाण नहीं मिला।
  • वेनस इंसफिसिएंसी : यह एक परिसंचरण रोग है जिसमें पैरों की शिराओं के वाल्व सुचारू रूप से बंद नहीं होते, और रक्त वापस बह जाता है, जिससे पैरों में रक्त जमने, सूजन, थकान या त्वचा संबंधी बदलाव होते हैं। यह स्थिति बढ़ती उम्र, मोटापा, लंबे समय तक खड़े रहने, या पूर्व ट्रॉमा के कारण उत्पन्न हो सकती है।
  • लक्षण व खतरे: क्रॉनिक वेनस इंसफिसिएंसी में पैरों की शिराओं के वाल्व (valve) ठीक से कार्य नहीं करते, जिससे रक्त पैरों में जमने लगता है। आमतौर पर सूजन, दर्द, भारीपन, खुजली, त्वचा परिवर्तन और वेरीकोज वेन्स जैसे लक्षण पाए जाते हैं ।
  • संभावित जटिलताएँ: यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है, लेकिन यदि अनुपचारित रहे तो पैरों में अल्सर, थक्का (Deep Vein Thrombosis), पल्मनरी एम्बोलिज्म (फेफड़ों में थक्का), या लिंफेडेमा जैसी गंभीर जटिलताएँ हो सकती हैं। सामान्यतः जीवनशैली, दवा या कम्प्रेशन थैरेपी से लक्षणों में राहत मिलती है.