औद्योगिक उत्पादन : जुलाई 2025 में चार माह की सर्वोच्च दर

  • 29 Aug 2025

28 अगस्त, 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) जुलाई 2025 में 3.5% की चार माह की उच्चतम वृद्धि दर पर पहुंच गया।

मुख्य तथ्य:

  • कुल IIP वृद्धि: जुलाई 2025 में वार्षिक आधार पर 3.5% की वृद्धि हुई, जबकि जून 2025 में यह दर 1.5% थी।
  • विनिर्माणसेक्टर: विनिर्माण क्षेत्र ने 5.4% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष समान माह में 4.7% थी और जून 2025 में 3.7% थी।
  • खनन क्षेत्र : खनन क्षेत्र में जुलाई में -7.2% की संकुचन रही, यह लगातार चौथे माह नकारात्मक रहा; पिछले वर्ष जुलाई में 3.8% की वृद्धि थी।
  • इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर: बिजली क्षेत्र जुलाई में 0.6% बढ़ा; यह दो माह की गिरावट के बाद सकारात्मक रहा।
  • उपभोक्ता वस्तुएं: उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 7.7% और नॉन-ड्यूरेबल्स में 0.5% की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि इन्फ्रास्ट्रक्चर/कंस्ट्रक्शन गुड्स 11.9% बढ़े।