राजस्थान में आवारा कुत्तों हेतु विस्तृत प्रबंधन गाइडलाइंस जारी

  • 29 Aug 2025

28 अगस्त, 2025 को, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के बाद राजस्थान देश का पहला राज्य बना, जिसने आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए।

मुख्य तथ्य:

  • ABC नियमों का पालन: सभी नगर निकायों को पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023(Animal Birth Control (ABC) Rules, 2023) का सख्त अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
  • नामांकित फीडिंग पॉइंट्स: प्रत्येक वार्ड एवं क्षेत्र में आवारा कुत्तों के लिए भोजन स्थल चिन्हित किए जाएंगे, जिनकी सूची स्थानीय निवासी और पशुकल्याण संगठनों की सलाह से तय होगी।
  • बीमार कुत्तों के लिये भी व्यवस्था: रेबीज या आक्रामक व्यवहार वाले कुत्तों को छोड़कर बाकियों को पकड़, नसबंदी, टीकाकरण और उपचार के बाद उसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा; सभी बोर्ड और रिकॉर्ड रखे जाएंगे।
  • मानवीय गिरफ्तारी: कुत्तों को पकड़ने के लिए केवल प्रशिक्षित कर्मचारी ही जाल या हाथ से ही पकड़ेंगे; टोंग, तार, या फंदे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  • अनुपालन रिपोर्ट: हर निकाय को 30 दिनों के भीतर राज्य सरकार को अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी; सीसीटीवी निगरानी आवश्यक होगी।