भारत-कनाडा सुरक्षा वार्ता

  • 20 Sep 2025

19 सितम्बर, 2025 को भारत और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और उनकी कनाडाई समकक्ष नथाली ड्रोइन के बीच नई दिल्ली में गहन द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता आयोजित हुई। यह मीटिंग दोनों प्रधानमंत्रियों (मोदी-कार्नी) की जून 2025 में G7 सम्मेलन (कनाडा) के दौरान हुई चर्चाओं के बाद संबंधों की बहाली का हिस्सा थी।

मुख्य तथ्य:

  • फोकस क्षेत्र: दोनों पक्षों ने आतंकवाद, खासकर खालिस्तानी संगठनों और‘वांछित’ कार्यकर्ताओं के प्रत्यर्पण, ट्रांसनेशनल अपराध, खुफिया साझाकरण और मौजूदा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा की।
  • कूटनीतिक सुरक्षा: हाल ही में वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर ‘खालिस्तानी’ प्रदर्शन के संदर्भ में, भारत ने स्पष्ट किया कि कनाडा दूतावासों और राजनयिक मिशनों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करे।
  • रणनीतिक रोडमैप: दोनों NSAs ने भविष्य की सहयोग प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय/वैश्विक सुरक्षा परिदृश्यों, द्विपक्षीय सवांद एवं मैकेनिज़्म को पुनर्स्थापित करने पर सहमति जताई—व्यापार, रक्षा, वीजा व लोगों के आवागमन पर कटौती के मुद्दे शामिल हैं ।
  • पृष्ठभूमि: यह वार्ता 2023 के गंभीर राजनयिक विवाद (निज्जर हत्या आरोप, एवज में दूतावास स्टाफ की कटौती) के बाद संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा थी; अप्रैल 2025 में पीएम कार्नी के चुने जाने के पश्चात हाई कमिश्नर की पुनर्नियुक्ति और संवाद बहाली हुई।
  • आगे का मार्ग: दोनों देशों ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर‘सहयोग का नया अध्याय’ शुरु करने, हल ढूंढने, और विश्वास पुनः स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई है ।