तमिलनाडु की इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण नीति -2020

  • 08 Sep 2020

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने 7 सितंबर, 2020 को राज्य की इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विनिर्माण नीति -2020 जारी की।

  • 2025 तक 100 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के विनिर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इसमें यह लक्ष्‍य भी रखा गया है कि देश के कुल इलेक्‍ट्रॉनिक हार्डवेयर निर्यात में तमिलनाडु की हिस्‍सेदारी एक चौथाई हो।
  • इसका उद्देश्य राज्य में अर्धचालक निर्माण इकाइयों को आकर्षित करना है।
  • नई नीति में मोबाइल फोन, एलईडी, मुद्रित सर्किट बोर्ड, सौर फोटोवोल्टिक सेल और मेडिकल और ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।