16 वें वित्त आयोग का रिपोर्ट प्रस्तुत

  • 17 Nov 2025

16 नवंबर, 2025 को 16वें वित्त आयोग (Sixteenth Finance Commission - XVIFC) के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की और 2026-2031 की अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्य तथ्य:

  • गठन: XVIFC का गठन भारत के संविधान के अनुच्छेद 280(1) के तहत राष्ट्रपति द्वारा किया गया था।
  • राजस्व विभाजन: आयोग ने केंद्र और राज्यों के बीच कर राजस्व का विभाजन की सिफारिश की, जिसमें केंद्र से प्राप्त टैक्स के हिस्से को बढ़ाने पर बल दिया गया।
  • रिपोर्ट अवधि: आयोग ने 2026 से 2031 तक की वित्तीय अवधि के लिए अपनी सिफारिशें दीं।
  • विश्लेषण: आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों की वित्तीय स्थिति का विस्तृत विश्लेषण किया।
  • परामर्श प्रक्रिया: रिपोर्ट तैयार करने हेतु केंद्र, राज्य, स्थानीय सरकारों और विषय विशेषज्ञों से व्यापक परामर्श किया गया।
  • सार्वजनिक उपलब्धता: रिपोर्ट संसद में भारत के वित्त मंत्री द्वारा अनुच्छेद 281 के तहत प्रस्तुत किए जाने के बाद सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध होगी।