इटली–भारत बिज़नेस फ़ोरम 2025

  • 12 Dec 2025

11 दिसंबर 2025 को इतालवी उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी की भारत यात्रा के दौरान मुंबई में इटली–भारत बिज़नेस फ़ोरम 2025 आयोजित किया गया, जिसने द्विपक्षीय व्यापार, नवाचार एवं रणनीतिक आर्थिक साझेदारी को सुदृढ़ किया।

मुख्य तथ्य:

  • आयोजन एवं भागीदारी: फ़ोरम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा इटली के डिप्टी PM एंटोनियो तजानी के अलावा 150 से अधिक भारतीय एवं इतालवी कंपनियाँ, यूनिकॉर्न फ़ाउंडर, उद्योग संघ एवं वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधि शामिल हुए।
  • क्षेत्रीय फोकस: ऑटोमोटिव, वेस्ट-टू-एनर्जी एवं नवीकरणीय ऊर्जा, स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी एवं स्पोर्ट्स टेक्सटाइल्स, एग्री-फूड और कनेक्टिविटी जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में औद्योगिक सहयोग को रेखांकित किया गया; स्वच्छ मोबिलिटी, हरित ऊर्जा, उन्नत विनिर्माण और फूड प्रोसेसिंग पर गहन चर्चा हुई।
  • द्विपक्षीय बैठक: दोनों देशों के बीच बैठक में व्यापार विस्तार, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप, क्लीन एनर्जी, उन्नत विनिर्माण और निवेश प्रवाह पर खास ज़ोर रहा।
  • संरचित संवाद: समानांतर सेक्टोरल राउंडटेबल्स एवं पिचिंग सेशन्स में उभरती प्रौद्योगिकियों, नवाचार एवं निवेश मॉडल पर चर्चा; B2B मैचमेकिंग में 100 से अधिक प्रत्यक्ष उद्योग–से–उद्योग बातची।
  • JCEC परिणाम: भारत–इटली संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग (JCEC) के 22वें सत्र के सहमति विवरण (Agreed Minutes) पर हस्ताक्षर हुए, जो भविष्य के आर्थिक सहयोग के लिए ठोस रोडमैप को औपचारिक रूप से संचालित करता है।
  • इटलीभारत रणनीतिक आर्थिक साझेदारी: मार्च 2023 में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नई दिल्ली यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को “रणनीतिक साझेदारी” के स्तर पर उन्नत किया गया था। यह साझेदारी व्यापार, निवेश, उन्नत विनिर्माण, रक्षा सहयोग, ऊर्जा संक्रमण, नवाचार एवं स्टार्टअप एको-सिस्टम में गहरे आर्थिक संयोग पर आधारित है।