अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया

  • 12 Jan 2026

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वेनेजुएला सरकार के फंड्स और तेल राजस्व की जब्ती को रोकने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) घोषित किया गया है।

प्रमुख तथ्य

  • उद्देश्य: अमेरिकी अदालतों और लेनदारों (creditors) को उन वेनेजुएलाई फंड्स को जब्त करने से रोकना, जो अमेरिकी ट्रेजरी खातों में जमा हैं।
    • ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि इन फंड्स की कानूनी जब्ती अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए एक "असामान्य और असाधारण खतरा" है।
  • तेल राजस्व की सुरक्षा: यह आदेश विशेष रूप से वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधनों और तेल की बिक्री से होने वाली आय को सुरक्षित करता है।
    • व्हाइट हाउस के तथ्य पत्र (Fact Sheet) के अनुसार, इन फंड्स को "विदेशी सरकार के जमा फंड" के रूप में परिभाषित किया गया है, जो किसी भी न्यायिक प्रक्रिया या ऋण दावों के अधीन नहीं होंगे।
  • संदर्भ: यह घोषणा निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने और अमेरिकी सेना द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लगभग एक सप्ताह बाद हुई है।
    • ट्रंप प्रशासन अब वेनेजुएला के तेल बाजार को नियंत्रित करने और इस राजस्व का उपयोग देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता बहाल करने के लिए करना चाहता है।
  • कानूनी आधार: इस आपातकाल की घोषणा नेशनल इमरजेंसी एक्ट और इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत की गई है।