कृषि योजनाओं के एकीकरण का प्रस्ताव

  • 12 Jan 2026

जनवरी 2026 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अपनी प्रमुख योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY) में तीन अन्य योजनाओं के एकीकरण का प्रस्ताव रखा।

मुख्य तथ्य:

  • एकीकरण: कृषि उन्नति योजना (KY), राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन (NMNF) और राष्ट्रीय शहद मिशन (NBHM) को PM-RKVY में एकीकृत किया जाएगा।
  • बजट: अगले 5 वर्षों (2026-31) के लिए कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • धनराशि वितरण: धनराशि राज्यों के सुधार पहलों पर आधारित होगी; सबसे अधिक भार (30%) नए सुधारों और मील के पत्थरों के आकलन को।
  • अन्य मानदंड: असिंचित क्षेत्र, लघु/सीमांत किसानों का प्रतिशत, राज्य में युवा आबादी का राष्ट्रीय अनुपात।
  • केंद्र-राज्य अनुपात: सामान्य राज्यों के लिए 60:40, पूर्वोत्तर/पर्वतीय राज्यों के लिए 90:10, केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 100%।
  • नीति आयोग सिफारिश: 15वें वित्त आयोग के प्रदर्शन-आधारित प्रोत्साहन के विचार पर आधारित।

PM-RKVY

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना राज्यों को अपने कृषि विकास लक्ष्यों के अनुसार योजनाएँ बनाने की स्वतंत्रता देती है।
  • यह एक छत्र योजना के रूप में कार्य करती है, जो राज्य-विशिष्ट कृषि योजनाओं को धनराशि प्रदान करती है।