राष्ट्रमंडल अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन

  • 14 Jan 2026

14 से 16 जनवरी, 2026 के मध्य नई दिल्ली में ‘राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन’ (28th CSPOC) का आयोजन किया जा रहा है।

  • यह चौथा अवसर है जब भारत इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है; इससे पहले भारत ने 1971, 1986 और 2010 में इसका आयोजन किया था।

प्रमुख तथ्य

  • उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी, 2026 को संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
  • अध्यक्षता: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इस सम्मेलन के अध्यक्ष (Chairperson) हैं।
  • ऐतिहासिक भागीदारी: यह सम्मेलन CSPOC के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी का गवाह बन रहा है, जिसमें 61 से अधिक देशों के स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
  • मुख्य विषय (Themes): इस वर्ष की चर्चाओं के प्रमुख केंद्र बिंदु निम्नलिखित हैं:
    • संसदों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग: नवाचार और पारदर्शिता के बीच संतुलन।
    • संसदीय कामकाज पर सोशल मीडिया का प्रभाव।
    • जन भागीदारी बढ़ाने के लिए नवीन रणनीतियाँ।
    • संसदीय सदस्यों और कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण।
  • सहभागिता: इस सम्मेलन में कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
    • हालांकि, इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है और बांग्लादेश में संसद भंग होने के कारण उसकी भागीदारी नहीं हो पाई है।