ब्रिक्स 2026 के लोगो, थीम एवं वेबसाइट का शुभारंभ

  • 14 Jan 2026

13 जनवरी, 2026 को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता 2026 के लोगो, थीम एवं आधिकारिक वेबसाइट का अनावरण किया।

लोगो

  • ब्रिक्स इंडिया 2026 का लोगो समावेशिता, संवाद और साझा विकास का प्रतीक है।
  • यह लोगो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय प्रस्तुत करता है, जिसमें पंखुड़ियाँ ब्रिक्स के सभी सदस्य देशों के जीवंत रंगों को प्रतिबिंबित करती हैं तथा सामूहिक शक्ति और एकता का प्रतीक बनती हैं।
  • इसके केंद्र में बना ‘नमस्ते’ का भाव-प्रदर्शन आत्मीयता, सम्मान और सौहार्दपूर्ण सहयोग का संदेश देता है।

थीम

  • भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता 2026 की थीम है: “लचीलेपन, नवाचार, सहयोग और धारणीयता के लिए निर्माण” (Building for Resilience, Innovation, Cooperation and Sustainability)।
  • यह थीम प्रधानमंत्री के “मानवता सर्वोपरि” (Humanity First) और “जन-केंद्रित” (People-centric) दृष्टिकोण से प्रेरित है, जो ब्रिक्स सहयोग को मानव-केंद्रित दिशा प्रदान करती है।

वेबसाइट

  • brics2026.gov.in नामक ब्रिक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता से जुड़ी सभी गतिविधियों, पहलों और सूचनाओं के प्रसार के लिए एक समर्पित डिजिटल मंच के रूप में कार्य करेगी।