आदिवासी वैद्यों का पहला राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम

  • 17 Jan 2026

16-17 जनवरी, 2026 के मध्य भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय (MoTA) द्वारा तेलंगाना के हैदराबाद में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य पहुंच सुदृढ़ करने हेतु ‘आदिवासी वैद्यों का भारत का पहला राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ (National Capacity Building Programme for Tribal Healers) आयोजित किया जा रहा है।

  • यह कार्यक्रम अपनी तरह की पहली राष्ट्रीय पहल है, जिसके निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
    • जनजातीय और आदिवासी चिकित्सकों/वैद्यों को औपचारिक मान्यता देना;
    • उनकी क्षमताओं को सुदृढ़ करना; तथा
    • उन्हें भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में समुदाय-स्तरीय विश्वसनीय साझेदार के रूप में एकीकृत करना
  • इस आयोजन के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)–क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (RMRC), भुवनेश्वर के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत भारत की पहली राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य वेधशाला स्थापित की जाएगी, जिसे “भारत आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला” (Bharat Tribal Health Observatory: B-THO) के नाम से जाना जाएगा।