जम्मू - कश्मीर में ‘राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली’ का शुभारंभ

  • 19 Sep 2020

केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू - कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 18 सितंबर, 2020 को श्रीनगर में राष्ट्रीय जेनेरिक दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) का शुभारंभ किया।

  • इस प्रणाली में भूमि की बिक्री-खरीद और लेनदेन मौजूदा मैनुअल पंजीकरण प्रणाली की जगह ऑनलाइन होगा। स्टांप पेपर को ई-स्टांप द्वारा बदल दिया गया है।
  • पहले चरण में, जिला श्रीनगर के अलावा चार अन्य जिलों- जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर को भी एनजीडीआरएस कवरेज के तहत शामिल किया गया है।
  • एनजीडीआरएस का हिस्सा बनने वाले राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर 10वां राज्य/ केंद्र-शासित प्रदेश है।