डीआरडीओ द्वारा ‘अभ्यास’ का सफल परीक्षण

  • 23 Sep 2020

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन( डीआरडीओ) ने 22 सितंबर, 2020 को ‘अभ्यास’ नाम के ‘तेज रफ्तार एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान’ (High-speed Expendable Aerial Target- HEAT) का अंतरिम परीक्षण केंद्र बालासोर, ओडिशा में सफल उड़ान परीक्षण किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस परीक्षण के दौरान दो परीक्षण यानों को सफलतापूर्वक उड़ाया गया, जिनका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों की क्षमताओं के आकलन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।

  • ‘अभ्यास’ यान का डिजाइन और निर्माण डीआरडीओ के वैमानिक विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment) ने किया है।
  • यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है और इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए इनरशियल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) है। यान को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है।
  • परीक्षण के दौरान 'अभ्यास' को 5 किमी. की ऊंचाई, 0.5 मैक स्पीड, 30 मिनट की स्थिरता की दरकार थी, जिसे उसने सफलतापूर्वक हासिल किया।