अटल नवाचार मिशन और सीजीआई इंडिया में सहयोग

  • 14 Oct 2020

( 13 October, 2020, , www.pib.gov.in )


अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने 13 अक्टूबर, 2020 को स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सीजीआई इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) पहल के एक हिस्से के रूप में, एआईएम और आईटी और व्यवसाय परामर्श सेवा कंपनी ‘सीजीआई इंडिया’ ने स्कूलों में एक सफल और नवाचारी कार्यबल का सृजन करने के लिए सहयोग किया है।

  • सीजीआई ने बैंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में एटीएल के साथ 100 स्कूलों को गोद लेने पर सहमति व्यक्त की है। सीजीआई के स्वयं सेवक एटीएल में छात्रों को शिक्षित करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे।
  • एआईएम, भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो पूरे देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
  • भारत में 2.5 मिलियन से अधिक स्कूली बच्चों तक एटीएल की पहुँच है। एटीएल स्कूलों में स्थापित एक समर्पित नवाचार कार्यक्षेत्र है, जहां छात्र डू-इट-योरसेल्फ (डीआईवाई) किट तक पहुंच बनाकर नवीनतम प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए नवाचार समाधानों का सृजन करते हैं।