भारतीय नौसेना डोर्नियर एयरक्राफ्ट हेतु पहला महिला पायलट बैच

  • 23 Oct 2020

( 22 October, 2020, , www.pib.gov.in )


कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा डोर्नियर एयरक्राफ्ट पर भारतीय नौसेना के महिला पायलटों के पहले बैच का संचालन किया गया है।

  • तीनों महिला पायलट 27वीं डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के छ: पायलटों में शामिल थीं, जिन्होंने 22 अक्टूबर, 2020 को आईएनएस गरुड़, कोच्चि में आयोजित पासिंग आउट समारोह में 'फुल ऑपरेशनल मैरिटाइम रेकोनेंस पायलट' (Fully operational Maritime Reconnaissance (MR) Pilots) के रूप में स्नातक किया।
  • पहले बैच की तीन महिला पायलट - लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा (नई दिल्ली) , लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप, (तिलहर, उत्तर प्रदेश) और लेफ्टिनेंट शिवांगी (मुजफ्फरपुर, बिहार) हैं।
  • MR फ्लाइंग के लिए परिचालन करने वाली तीन महिला पायलटों में लेफ्टिनेंट शिवांगी 2 दिसंबर, 2019 को नौसेना पायलट के रूप में क्वालिफाई करने वाली पहली महिला बनी थीं।