सुजल- ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन

  • 27 Oct 2020

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 13 अक्टूबर, 2020 को 'सुजल- ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन' (Sujal- Drink from Tap Mission) का शुभारंभ किया।

उद्देश्य: मार्च, 2022 तक सभी शहरी परिवारों को पाइप का पानी उपलब्ध कराना तथा शहरों में 15 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित करना।

  • परियोजना, अपने पहले चरण में, भुवनेश्वर और पुरी को पीने के पानी की आपूर्ति करेगी।
  • ओडिशा भारत का पहला राज्य होगा, जहां शहरी क्षेत्रों में लोग सरकार की इस नई पहल के तहत, सीधे नलों से पानी पी सकेंगे।
  • इस पहल के लिए राज्य, 1,300 करोड़ खर्च कर रहा है, जिसे चरणबद्ध तरीके से अन्य जिलों में विस्तारित किया जाएगा।