'एसईआरबी-पावर' योजना

  • 31 Oct 2020

( 29 October, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 29 अक्टूबर, 2020 को महिला वैज्ञानिकों के लिए विशेष रूप से गठित योजना 'एसईआरबी-पावर' (महिलाओं के लिए अनुसंधान में अवसरों को प्रोत्साहन) SERB-POWER (Promoting Opportunities for Women in Exploratory Research) की शुरुआत की।

उद्देश्य: भारतीय शैक्षणिक संस्थानों और आर एंड डी प्रयोगशालाओं में विभिन्न विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में विज्ञान और इंजीनियरिंग शोध के वित्तपोषण में लैंगिक असमानता को घटाना।

महत्वपूर्ण तथ्य: साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (एसईआरबी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार के अंतर्गत एक सांविधिक निकाय है।

  • एसईआरबी-पावर योजना के दो घटक होंगे (i) एसईआरबी-पावर फैलोशिप (छात्रवृत्ति) (ii) एईआरबी- पावर रिसर्च ग्रांट (शोध अनुदान)।

एसईआरबी-पावर फैलोशिप की मुख्य विशेषताएं

  • लक्ष्य: 35-55 वर्ष आयु वर्ग की महिला शोधकर्ता। प्रति वर्ष 25 से अधिक फैलोशिप और किसी भी समय 75 से अधिक नहीं।
  • सहायता घटक: नियमित आय के अलावा प्रत्येक माह 15,000 रुपये की फैलोशिप; प्रति वर्ष 10 लाख रुपये शोध अनुदान; और अतिरिक्त खर्च 90,000 रुपये/प्रति वर्ष।
  • अवधि: तीन साल, बगैर किसी विस्तार की संभावना के। प्रत्येक वैज्ञानिक को उसके करियर में एक बार।

एसईआरबी-पावर शोध अनुदान की मुख्य विशेषताएं

पावर शोध अनुदान महिला शोधकर्ताओं को निम्न दो श्रेणियों के माध्यम से वित्तपोषण कर उन्हें सशक्त बनाएगा।

  • स्तर I (आईआईटी, आईआईएसईआर, आईआईएससी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्र सरकार के संस्थानों के राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के आवेदक): वित्तपोषण तीन साल के लिए 60 लाख रुपये तक है।
  • स्तरII (राज्य विश्वविद्यालयों/कॉलेजों और निजी शैक्षणिक संस्थानों के आवेदक): वित्तपोषण तीन साल के लिए 30 लाख रुपये तक है।