'मेरी सहेली' पहल

  • 31 Oct 2020

  • महिला यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने 29 अक्टूबर, 2020 को मूल स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक की यात्रा के लिए सभी मंडल (Zone) में 'मेरी सहेली' पहल शुरू की।
  • रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की इस पहल में युवा महिला आरपीएफ कर्मियों की एक टीम विशेषकर उन महिला यात्रियों को जागरूक करेंगी तथा उन्हें यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सभी सावधानियों से अवगत कराएंगी, जो विशेषकर अकेले यात्रा कर रही हों।
  • किसी भी तरह की परेशानी होने पर वो वह तत्काल रेल सुरक्षा बल की हेल्पलाइन नं.182 डायल कर अपनी समस्याएं बता सकती हैं।
  • 'मेरी सहेली' पहल की शुरुआत सितंबर 2020 में दक्षिण पूर्वी रेलवे में एक पायलट परियोजना के रूप में की गई थी।