मेघालय एकीकृत परिवहन परियोजना

  • 24 Nov 2020

भारत सरकार, मेघालय सरकार और विश्व बैंक ने 19 नवंबर, 2020 को मेघालय राज्य के परिवहन क्षेत्र में सुधार और आधुनिकीकरण से संबंधित ‘मेघालय एकीकृत परिवहन परियोजना’ के लिए 120 मिलियन डॉलर का एक ऋण समझौता किया।

  • इस परियोजना से नवाचार, जलवायु के प्रति लचीले और प्रकृति आधारित समाधानों के इस्तेमाल के द्वारा 300 किमी. लंबे सामरिक मार्ग खंड और स्टैंडअलोन सेतुओं में सुधार किया जाएगा।
  • दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों और मुश्किल जलवायु परिस्थितियों के चलते मेघालय का परिवहन काफी चुनौतीपूर्ण है। वर्तमान में, राज्य की 5,362 बस्तियों में से आधी परिवहन संपर्क की कमी से जूझ रही हैं।
  • ऋण की परिपक्वता अवधि 6 साल की रियायत अवधि के साथ 14 साल होगी।