माइक्रो इरीगेशन फंड

  • 24 Nov 2020

नवंबर 2020 में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने माइक्रो इरीगेशन फंड (एमआईएफ) से अब तक कुल 1754.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

  • नाबार्ड के तहत 2019-20 में 5000 करोड़ रुपए का माइक्रो इरीगेशन फंड (एमआईएफ) कोष बनाया गया था।

उद्देश्य: राज्यों को विशेष और नवीन परियोजनाओं को आगे बढ़ाते हुए सूक्ष्म सिंचाई के कवरेज के विस्तार के लिए ब्याज रहित ऋण का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करने के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘पीएमकेएसवाई-प्रति बूंद अधिक फसल’ (PMKSY-Per Drop More Crop) के तहत उपलब्ध प्रावधानों से परे सूक्ष्म प्रावधानों को प्रोत्साहित करना है।