टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन ‘गावी’

  • 05 Jan 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन ‘गावी’ (Gavi, the Vaccine Alliance) बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया है।

  • डॉ. हर्षवर्धन इस बोर्ड में दक्षिण-पूर्व क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय / पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर, 2023 तक रहेगा। अभी तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व म्यांमार के मिंत ह्टवे कर रहे थे।
  • गरीब देशों में टीकाकरण की पहुंच बढ़ाने के लक्ष्य के साथ गावी, एक ‘सार्वजनिक-निजी वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी’ है। इसे वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था।
  • गावी के मुख्य साझेदारों में, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, विश्व बैंक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन शामिल हैं, जो प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं (पीएचसी) को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • जीवन को बचाने, गरीबी को कम करने और महामारी से विश्व को बचाने के लिए अपने मिशन के हिस्से के रूप में टीका गठबंधन (गावी) ने विश्व के सबसे गरीब देशों के 82.2 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया है। वर्तमान में डॉ. नगोजी ओकोंजो इविएला गावी बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
  • 'गावी’ को अपने इस मिशन के लिए प्रतिष्ठित लास्कर - ब्लूमबर्ग पब्लिक सर्विस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है।