एएसएचए- इंडिया

  • 05 Jan 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जनवरी, 2021 को अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स- इंडिया (एएसएचए- इंडिया) ‘Affordable Sustainable Housing Accelerators – India’ (ASHA-India) के तहत विजेताओं की घोषणा की तथा प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई-यू) मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किए।

एएसएचए- इंडिया: इसका उद्देश्य भविष्य की संभावित प्रौद्योगिकी को तैयार करने में सहायता प्रदान करते हुए घरेलू अनुसंधान और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

  • इस पहल के तहत प्रौद्योगिकी को तैयार करने में सहायता प्रदान करने के लिए 5 एएसएचए- इंडिया केंद्र स्थापित किए गए हैं।
  • इस पहल के माध्यम से पहचान की जाने वाली प्रौद्योगिकी, प्रक्रियाओं और सामग्रियों से रचनात्मक दिमाग वाले युवाओं, स्टार्ट-अप, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को मदद मिलेगी।

अन्य तथ्य: प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (पीएमएवाई- यू) मिशन को '2022 तक सभी के लिए आवास' के दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें राज्यों, केंद्र-शासित प्रदेशों, शहरी स्थानीय निकायों और लाभार्थियों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए वार्षिक पुरस्कार देने की योजना बनाई गई है।