बीईएल का भारतीय नौसेना के साथ डैजलर्स हेतु अनुबंध

  • 28 Jan 2021

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने रेडिएशन डैजलर्स (लेजर डैजलर्स) (Laser Dazzlers) के तीव्र उत्सर्जन के माध्यम से 20 प्रकाश प्रवर्धन की प्रारंभिक आपूर्ति के लिए भारतीय नौसेना के साथ 31 दिसंबर, 2020 को नई दिल्ली में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • लेजर डैजलर का उपयोग दिन और रात दोनों के दौरान सुरक्षित क्षेत्रों में प्रवेश करने आने वाले संदिग्ध वाहनों/नावों/हवाई जहाजों/यूएवी/समुद्री डाकुओं आदि को चेताने और रोकने के लिए एक गैर-घातक प्रणाली के तौर पर किया जाता है।
  • यह अपनी तीव्र चमक से विमान/यूएवी को भी विचलित कर देता है। यह आसानी से ले जाने में सक्षम (portable) है। लेजर डैजलर तकनीक को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है।